Bull Viral Video: सांड के साथ मजाक कर रही थी महिला, मिला ऐसा सबक की चारों खाने हो गई चित

  
Bull Viral Video: सांड के साथ मजाक कर रही थी महिला, मिला ऐसा सबक की चारों खाने हो गई चित

Bull Viral Video: सांड बेहद खतरनाक जानवर होता है और एक बार अगर सांड को गुस्सा आ जाए तो वह अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को तहस-नहस कर देता है. कई देशों में ऐसे खेल होते हैं जिनमें लोग सांड के आगे भागते हैं और सांड उनका पीछा करता है. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक महिला सांड को खाती है और इसके बाद सेंड उस महिला को ऐसा सबक सिखाता है कि वह जिंदगी में कभी भी ऐसा मजाक नहीं करेगी.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला हाथ में कपड़ा लेकर सांड को जाती है और सांड उसकी तरफ भागता हुआ आता है. महिला भागने की कोशिश करती है लेकिन सांड इतनी तेजी से आता है और उस महिला को पीछे से टक्कर मारता है. टक्कर मारते ही महिला हवा में उड़ कर जमीन पर गिर जाती है और वहां खड़े लोग सांड को भगाने की कोशिश करते हैं. महिला जैसे ही जमीन पर गिरती है सांड मुड़कर दूसरी तरफ चला जाता है.

वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज earth.reel पर देख सकते हैं. वीडियो पर अब तक 2600 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं कमेंट सेक्शन में लोग अलग अलग अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. कह रहा है लगता है दीदी को नहीं पता कि कब किससे मजाक करना चाहिए तो किसी ने बोला लड़कियां हर किसी को गुस्सा ही दिला देती हैं. बता दें कि इस इंस्टाग्राम पेज पर आए दिन जानवरों के फनी और खतरनाक वीडियो शेयर किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: मोर को निपटाने दबे पांव आया टाइगर, देखिए फिर अचानक कैसे पलटी बाजी

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी