Cat Viral Video: बिल्ली ने प्यारे से तोते को दी जादू की झप्पी, वीडियो देख पिघल जाएगा आपका दिल

 
Cat Viral Video: बिल्ली ने प्यारे से तोते को दी जादू की झप्पी, वीडियो देख पिघल जाएगा आपका दिल

Cat Viral Video: जानवरों में आपस में इंसानों से अधिक प्रेम होता है. साथ ही वह एक दूसरे की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. वहीं इन दिनों बिल्ली और तोते (Parrot Viral Video) की प्रेम कहानी का एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्हाइट कलर की प्यारी सी बिल्ली कलरफुल तोते को गले लगा लेती है, इतना ही नहीं वह उसे जादू की झप्पी भी देती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सफेद रंग की बिल्ली डाल पर चल रही है और वही पास में एक नीला तोता बैठा हुआ है जिसे बिल्ली देखती है और उसके पास जाती है. कल को यह लगता है कि बिल्ली उस पर हमला कर देगी लेकिन देखते ही देखते वह उसे जादू की झप्पी दे देती है. यह वीडियो देखने के बाद आप भी दोनों की क्यूटनेस पर फिदा हो जाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

देखें Cat Viral Video

https://twitter.com/susantananda3/status/1544155212155613184

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर Susanta Nanda IFS ने शेयर किया है जिसे देखने के बाद लोग अपना दिल दे बैठ रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 30 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कोई कह रहा है यह वीडियो देखने के बाद तो मेरा दिल पिघल गया कोई कह रहा है यह दोनों एक साथ कितने प्यारे लग रहे हैं. वहीं एक यूजर कमेंट कर लिखा है कि ‘दिल जीत लिया यार’.

ये भी पढ़ें: आराम फरमा रहे चूहे के चिंपैजी ने कर दी ऊंगली, आगे का सीन देखकर हंसते-हंसते फट जाएगा पेट

Tags

Share this story