Cat Viral Video: चैन की नींद सो रही थी बिल्ली, चुपचाप आया सांप और उड़ा दिए बिल्ली मौसी के होश

  
Cat Viral Video: चैन की नींद सो रही थी बिल्ली, चुपचाप आया सांप और उड़ा दिए बिल्ली मौसी के होश

Cat Viral Video: बिल्लियां काफी सीधी और क्यूट जानवर होती हैं. आपने हमेशा बिल्लियों को सबके साथ खेलते हुए देखा होगा. लेकिन कभी आपने एक सांप को बिल्ली के साथ खेलते हुए देखा है? अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक साथ सोती हुई बिल्ली के साथ खेल रहा है और जैसे ही बिल्ली की आंख खुलती है तो बवाल हो जाता है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं की एक बिल्ली सुकून से सो रही है अचानक वहां पर एक साथ आ जाता है और बिल्ली के ऊपर रेंगने लगता है. बिल्ली गहरी नींद में है कि उसे पता ही नहीं चलता कि सांप उसके ऊपर लेटा हुआ है. लेकिन जैसे ही बिल्ली की आंख खुलती है तो वह सांप को देखकर चौक जाती है और हवा में उछल जाती है.

देखिए Viral Video

इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज One earth one life पर देख सकते हैं. हालांकि सांप बिल्ली को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता और ना ही बिल्ली सांप को लेकिन यह वीडियो देखने के बाद एक बार को आपकी भी हंसी छूट जाएगी क्योंकि बिल्ली इतने फनी तरीके से हवा में उछल ती है आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.

ये भी पढ़ें: चाची को चढ़ा झूला झूलने का ऐसा चश्का! पूरा वीडियो देख हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी