Cat Viral Video: सांप से मजे ले रही थी बिल्ली, नाग देवता ने दिया ऐसा झटका की उड़ गई हवाइयां

  
Cat Viral Video: सांप से मजे ले रही थी बिल्ली, नाग देवता ने दिया ऐसा झटका की उड़ गई हवाइयां

Cat Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो सामने आते रहते हैं. जिसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देते हैं. वहीं इस बार बिल्ली और सांप (Snake Viral Video) का एक वीडियो धमाल मचा रहा है क्योंकि देखने के बाद लोगों की हंसी छूट जा रही है.

दरअसल, वीडियो में आप देखें कि एक बिल्ली सांप को मरा समझकर उसे छूने का प्रयास करती है तभी सांप उसे डसने की कोशिश करता है लेकिन उस दौरान ही बिल्ली जोर से उलकर दूर जाकर कूद पड़ती है. जिससे वह बच जाती है. बिल्ली को ये जोर का झटता लगता देख लोगों की हंसी निकल जा रही है.

देखिए Cat Video

आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज yourcatstagram पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक दो हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

ये भी पढ़ें: जिराफ के बच्चे पर शेरनी ने बोल दिया हमला, फिर मां ने विक्राल रूप धारण कर ऐसे बचाया

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी