Cheetah Ka Video: अरे मोरी मैया! कार के अंदर आकर बैठ गया चीता, औरत ने अपनी सांस रोक कर बनाया वीडियो

Cheetah Ka Video: जंगल के सफर पर जब आप निकलते हैं तो आपको कई सारे जानवर देखने को मिलते हैं. अलग अलग जानवर देखकर आप सभी काफी खुश होते हैं लेकिन क्या हो अगर एक चीता आपकी गाड़ी में आकर बैठ जाए. ऐसा ही एक वीडियो हम आपको आज दिखाने जा रहे हैं जिसमें चीता गाड़ी के अंदर कूद कर बैठ जाता है. चीते को देखा अपनी अपनी सोच रोककर बिना हिले वीडियो बनाता है.
नारनपुरा इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी गाड़ी के अंदर बैठा हुआ है और अचानक से बैक सीट पर एक चीता आकर बैठ जाता है. चीते को देखकर आदमी हक्का-बक्का रह जाता है और बिना हिले डोले उसकी वीडियो बनाने लगता है. वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी सांसे रोक लेंगे. हालांकि चीता उस आदमी को कुछ नहीं करता.
A man on safari in Tanzania starts recording without any movement what is happenning
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) December 11, 2022
pic.twitter.com/AwVB0JUKUZ
इस वीडियो को आप ट्विटर पेज Tansu YEGEN पर देख सकते हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे कि इस खूंखार चीते ने आदमी को बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचाया अगर आदमी कुछ हलचल करता तो चीता उसे नुकसान पहुंचा सकता था लेकिन आदमी ने बड़े ही इत्मीनान से काम लिया और बिना हिले डोले उसका पूरा वीडियो बनाया.
ये भी पढ़ें: बाज ने दिखाई अपनी बादशाही, पंजे में दबा ली जहरीले सांप की गर्दन, देखिए फिर क्या हुआ