Cow Viral Video: ओ भाई साहब! यह गाय है पानी पुरी की शौकीन, वीडियो देख आप भी पड़ जाएंगे हैरानी में
Cow Viral Video: सोशल मीडिया पर अलग-अलग जानवरों की वीडियो (Animal Video) काफी वायरल होती हैं जिन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं. कभी किसी कुत्ते की तो कभी किसी बिल्ली की कोई वीडियो वायरल हो जाती है. लेकिन क्या कभी आपने एक गाय को पानी पूरी खाते देखा है. आप सभी ने गाय को रोटी या चारा खाते हुए देखा होगा लेकिन क्या कभी गोलगप्पे की शौकीन गाय को देखा है? अगर नहीं तो आज हम आपको ऐसा वीडियो दिखाएंगे जिसमें एक गाय गोलगप्पे खाती दिखाई दे रही है.
गाय को चढ़ा पानीपुरी का शौक
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें दो गाय पानीपुरी खाती दिखाई दे रही हैं. दरअसल इसमें अकादमी दो गाय को गोलगप्पे खिला दिखाई दे रहा है और गाय भी बड़े मजे से गोलगप्पे खा रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और इस पर लोग अलग अलग अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है पिछले जन्म में लड़कियां रही होंगी तो कोई बोल रहा है यह तो पूरा ठेला ही खा जाएंगी.
देखिए Viral Video
सोशल मीडिया पर यह वीडियो इतना पसंद किया जा रहा है कि इस पर 243000 लाइक साथ चुके हैं और इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम के पेज Ghantaa पर जाकर देख सकते हैं. गोलगप्पे खाने वाली इन गायों को लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इस वीडियो में गोलगप्पे खिलाने वाले इंसान की भी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’