Cricket Viral Video: एमएस धोनी को चॉकलेट्स के साथ मिली प्यारी सी चट्ठी, देखें उनका ये खूबसूरत रिएक्शन
Cricket Viral Video: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं. धोनी की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखी जाती है. कैप्टन कूल के प्यार अंदाज पर हर कोई फिदा हो जाता है. ऐसे में धोनी के चाहने वाले की संख्या में दिन व दिन इजाफ होता जाता है. अब धोनी को चॉकलेट के साथ प्यारी सी चिट्ठी देते हुए उनकी एक अनोखी फैन नजर आ रही है, जिसका वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 विश्व कप हो, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी टीम थी. धोनी ने जब साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया तो उनके फैंस को काफी ज्यादा निराशा हाथ लगी और उनके फैंस का दिल टूट गया. इसके बाद धोनी आईपीएल खेल रहे हैं जहां देश विदेश से उनको खेलता देखने के लिए उनके फैंस आते रहते हैं.
अब धोनी की लोकप्रतियता का एक नमूना आसमानों के बीचों-बीच देखा गया है जहां धोनी हवा को चीरते हुए आगे बढ़ रहे हैं तो वहीं उनकी एक फीमेल फैन धोनी को उपहार देती हुई नजर आ रही है. दरअसल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास में सफर कर रहे हैं. इस दौरान धोनी अपने टेब पर कैंडी क्रश गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
उसी वक्त एक एयरहोस्टेस आती है और उन्हें चॉकलेट से भरी एक ट्रे देती है. इस में वो धनी के लिए एक हाथ से लिखी चिट्ठी भी देती है. धोनी चट्ठी के साथ-साथ इतनी सारी चॉकलेट्स में से सिर्फ एक उठाते हैं और एयरहोस्टेस को स्माइल करते हुए थैंक्यू बोलते हैं.
ये भी पढ़ें : IND Vs ENG T20: संजू ने भुवि की तेज तर्रार गेंद पर जड़ा गगनचुंबी शॉट, वीडियो देख फैंस हुए खुशी से लोट-पोट