Cricket Viral Video: देख लो ऐसे होती है क्रिकेट के मैदान पर अलसी लड़ाई, लात मारने के बाद बल्ले से हुआ प्रहार

 
Cricket Viral Video: देख लो ऐसे होती है क्रिकेट के मैदान पर अलसी लड़ाई, लात मारने के बाद बल्ले से हुआ प्रहार

Cricket Viral Video: क्रिकेट एक मजेदार गेम है जहां अक्सर हमे खिलाड़ियों के बीच खेल भावना देखने के लिए मिलती है. तो कई बार ऐसा भी होता है कि मैदान के बीचों-बीच खिलाड़ी आपस में भिड़ जाती हैं और फिर क्रिकेट के मैदान पर ही घमासान देखने के लिए मिलता है. आपको बता दें कि ये सिलसिला आज से नहीं बल्कि पहले से ही क्रिकेट के मैदान पर देखने के लिए मिलता आ रहा है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आपको क्रिकेट की दुनिया के तीन बड़े और दिग्गजों के नाम सुनने के लिए मिलेंगे. ता आइए आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं.

ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए एक पुराने मैच का है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली और पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद के बीच जोरदार भिड़ंत देखने के लिए मिली. इन दोनों खिलाड़ियों की नोकझोंक इतनी बढ़ गई की मैदान पर ही लात-घुसे चल गए. इस लड़ाई को अंपयार ने बीच में आकर शांत करवा दिया.

WhatsApp Group Join Now

लिली ने मारी मियांदादा को लात

दरअसल मियांदाद रन लेने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड पर आ रहे थे. तभी लिली उनके रास्ते में आ गए और उनसे टकरा गए. यहीं से दोनों खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. इसके बाद लिली ने उन्हें धक्का देकर खुद से अगल कर दिया. ये मामला यहीं नहीं रूका और लीली ने वापस आकर मियांदाद को लात बार दी. लिली ने उनके थाप पर लात मार प्रहार किया. इसके बाद मियांदाद को गिस्सा आया और उन्होंने अपना बल्ला हवा में उठाते हुए लिली को मारना चाहा लेकिन वो मुक्का उछालकर ही रह गए और इसके बाद अंपायर ने मामले को शांत करवा दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=vxLX0vzoUUc&t=21s

चैपल ने लिली को बताया सही

इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के पूर्वा कोच ग्रेग चैपल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे. उन्होंने इस पूरे मामले लिली का पक्ष लेते हुए उन्हें निर्दोष बताया और कहा कि मियांदाद ने उन्हें उकसाया जिसके बाद उन्होंने मियांदाद को लात मारी. कप्तान के इस बयान की बेहद आलोचना हुई. इस घटना के लिए लिली पर 2000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाकर उन्हें दंडित किया गया. इस वीडियो को यूट्यूब चैनल cheatistan पर शेयर किया गया है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story