Cricket Viral Video: वाह क्या सिक्स हैं! 6,6,6,6,6 लगाकर बैटर ने मचाई तबाही, देखें ये वायरल वीडियो

 
Cricket Viral Video: वाह क्या सिक्स हैं! 6,6,6,6,6 लगाकर बैटर ने मचाई तबाही, देखें ये वायरल वीडियो

Cricket Viral Video: भारत में विस्फोटक खिलाड़ियों की कमी नहीं है. इसका ताजा नमूना तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League) में देखने के लिए मिला है. इस धमाकेदार लीग में चेपॉक सुपर गिलिएस और नेल्लई रॉय किंग्स के बीच धमाकेदार मैच खेला जा रहा है. चेपॉक सुपर गिलिएस के दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज बाबा अपरजित ने शानदार पारी खेलते हुए मैदान पर छक्कों की लाइन लगा दी. उनकी इस पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वायरल वीडियो में बाबा अपरजित तूफानी अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनका छक्कों की हैट्रिक पूरी करते हुए भी देखा जा रहा है. बाबा अपरजित में मैच 51 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों के साथ 79 रनों की पारी खेली. उनके इस पारी की मदद से उनकी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए.

WhatsApp Group Join Now

इस वीडियो में बाबा अपरजित बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्हें नेल्लई की ओर से संदीप वॉरियर पारी का 9वां ओवर कर रहे हैं. वो अपरजित को लेंथ गेंद डालते हैं जिस पर अपरजित आगे बढ़कर स्कीन की ओर उन्हें सीधा चक्का मार देते हैं. इसके बाद संदीप की अगली गेंद पर अपरजित मिडविकेट और लॉग ऑन के बीच एक और तूफानी छक्का ठोक देते हैं. अपरजित संदीप को 2 गेंदों पर लगातार 2 छक्के लगाते हैं.

इसेक बाद नेल्लई की ओर से पारी का 16वां ओरव एनएस हरिश लेकर आते हैं. इस बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज की दूसरी गेंद पर स्कीन के सामने, तीसरी गेंद पर फिर उसी दिशा में और इसके बाद चौथी गेंद पर मिडविकेट पर फिर से एक करारा छक्का लगा देते हैं. अपरजित हरिश की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारकर फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर देते हैं.

https://twitter.com/FanCode/status/1672571266728091648?s=20

इस मैच में चेपॉक के 160 रनों काफी करते हुए नेल्लई की टीम 10 ओवर में 84 रन 1 विकेट खोकर बना चुकी है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कुछ देर में इस पर लाइक और कमेटं की लाइन लग गई है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story