Cricket Viral Video: बल्लेबाज में मारा जोर का छक्का तो दर्शक के ऐसी जगह लगी चोट कि देख छूट जाएंगी आपकी हंसी
Cricket Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर आप सभी मैच का रोमांच देखने के लिए जाते हैं. मैच देखते समय आपको छक्के-चौके और विकेट देखने की उम्मीद होती है लेकिन क्या हो जब कोई इंसान आपको मैच देखने के जगह फौन देखता नजर आए. तो फिर वहीं होता है जो आज हम आपको दिखाने वाले हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक मैच देखने वाले व्यक्ति को फौन चलाने की भारी कीमत चुकनी पड़ गई.
आपको बता दें के एक टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां बल्लेबाज क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहा है तो वहीं गेंदबाज उसे गेंद डालने के लिए आता है. गेंद शॉर्ट गिरती है और बल्लेबाज उस गेंद को फुल कर देता है. इसके साथ ही गेंद छक्के के लिए बाउंड्री लाइन की ओर जाती हुई नजर आती है. बाउंड्री पर एक खिलाड़ी फील्डिंग कर रहा होता है.
ऐसे में सभी लोग उससे कैच कपड़े की उम्मीद करते हैं लेकिन वो कैच छोड़ देता है. उसके इस कैच छोड़ने का हरजाना एक दूसरा इंसान भुगतता है. वो व्यक्ति वाउंड्री लाइन के साथ बैटिंग टीम के खिलाड़ियों के पास बैठा है. वो खिलाड़ी भी हो सकता हैं लेकिन उसने टीम की ड्रैस नहीं पहनी तो वो कोई स्पोर्टिंग स्टाफ भी हो सकता है.
वो अपनी आप में खोया हुआ है और फोन चला रहा है. उसे गेंद, बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर का कोई होश नहीं है. ऐसे में जो बाउंड्री लाइन पर फील्डर से कैच छूटता है. वो गेंद सीधा इस फोन चलने वाले व्यक्ति के पाइवेट पार्ट पर जाकर लगती है और तभी वीडियो में सॉन्ग बजाता हुआ सुनाई देता है. घुंघरू टूट गए.
ये भी पढ़ें : Cricket Viral Video: क्या आपने भी खेला है कभी इस बेहतरीन अंदाज से क्रिकेट? नहीं, तो तुरंत करें बचपन की यादें ताजा