Cricket Viral Video: सीखो भाई इनसे सीखो! कैसे बचाते हैं रन आउट, देखें हंसी से लोट-पोट कर देने वाला वायरल वीडियो

 
Cricket Viral Video: सीखो भाई इनसे सीखो! कैसे बचाते हैं रन आउट, देखें हंसी से लोट-पोट कर देने वाला वायरल वीडियो

Cricket Viral Video: क्रिकेट मैच के दौरान आपने खूब रन आउट देखे होंगे. कई बार तो आपने ऐसे-ऐसे रन आउट देखें होंगे जिनके देख कर आपको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ होगा. कई बारे आपने भी गुस्से से रन आउट देख अपना माथ पकड़ लिया होगा. लेकिन अगर हम आपसे कई कि इन रन आउट से बचने का एक मेजदार और फनी तरीका भी है तो क्या आप हमारी बात पर भरोसा करेंगे शायद नहीं . तो इस लिए हम आपको आज एक वीडियो दिखाने वाले हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये वायरल वीडियो काफी ज्यादा मजेदार है. इसे देख एक समय पर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो में आपक को मैदान पर एक मैच होता हुआ दिखाई दे रहा है जहां गेंदबाजों बल्लेबाज को गेंदबाजी कर रहे है. तो वहीं नॉनस्ट्राइकर एंड पर रनर खड़ा हुआ है. ऐसे में गेंदबाज गेंद डालता है और बल्लेबाज मिडविकेट की ओर शॉट लगाने जाते हैं लेकिन गेंद को मिस कर देता है और गेंद मिस होकर दूर चली जीती है.

WhatsApp Group Join Now

इतने में ही गेंदबाज बॉल को उठा लेता है और वो देखता है दूसरा बल्लेबाज रन लेने के लिए शॉट लगाने वाले बल्लेबाज की ओर जा चुका है. बॉलर भागकर आकर अंपायर की ओर भागता है लेकिन स्टंप पर गेंद नहीं मारता है इतने में स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज क्रीज छोड़ देता है और बॉलर गेंद को उसकी यानी विकेटकीपर की ओर स्टंप पर थ्रो कर देता है.

इसी बीच स्ट्राइकर बल्लेबाज अपनी क्रीज में लौट जाता है और नॉनस्ट्राइकर को भी वापस अपनी ओर भेज देता है. इसके साथ ही दोनों ही रन आउट से बच जाते हैं और टीम को कोई भी विकेट गंवाना नहीं पड़ता है. वहीं इसके बाद फील्डिंग टीम काफी ज्यादा मायूस नजर आती है.

इस शानदार वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को cricket funny video नाम के इस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को हजराों की संख्या में लोग देख चुके हैं और वीडियो को 812 लाइक भी मिल चुके हैं. ऐसे और मजेदार और फनी वीडियो देखने के लिए हमारे पेज पर आकर आप आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story