Cricket Viral Video: वाह क्या फील्डिंग है! 1 रन को कैसे कराते हैं 4 रन, देखें वायरल वीडियो और हो जाएं हंसी से लोट-पोट

Cricket Viral Video: खेल के मैदान पर कई बार ऐसा कुछ देखने के लिए मिल जाता है. जिसे देखकर बिल्कुल भी यकीन नहीं होता कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. ऐसी ही घटनाएं अक्सर क्रिकेट के मैदान से सामने आती है. कई बार तो ऐसी वायरल वीडियो देखने को मिला जाती है जो क्रिकेट के नियमों का मजाक उड़ाती हुई नजर आ जाती हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और गली क्रिकेट से आने वाले वायरल वीडियो देखते ही देखते दुनियां में चारों ओर फैल जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बेहतरीन फील्डिंग करने के बाद खिलाड़ी उस पर पारी फैरता हुआ नजर आ रहा है. ये वीडियो काफी ज्यादा शानदार है.
जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं वो यूरोपियन क्रिकेट की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है. इस वीडियो के देखने के बाद कुछ लोगों का हंस-हंस कर बुरा हाल है तो वहीं कुछ लोग ये वीडियो देख खिलाड़ी की सोच पर ही सवाल उठा रहे हैं.
ऐसे बचाया जाता है चौका
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बल्लेबाज गेंद को ऑफ साइड खेलता है वो जोरदार शॉट चौके के लिए लगा देता है. इस बीच गेंद के पीछे विरोधी टीम का एक फील्डर भागता है. इसके बाद मैदान पर गिरने के बाद धीमी हो जाती है और बाउंड्री लाइन से ठीक थोड़ा पहले रूक जाती है और फील्डर इस दौरान बाउंड्री लाइन के अंदर चला जाता है.
उसके अंदर जाने से पहले ही गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर रूक जाती है जिसका मतल वो चौका नहीं होगा. लेकिन फील्डर इतनी बड़ी बेबखूफी करता है और बाउंड्री रोप के अंदर से ही गेंद को मैदान में और अंदर की तरफ फेंक देता है. इसके बाद जो बॉल रूक चुकी थी वो बॉल चौके में बदल जाती है. फील्डर की इस हतकत को देखने वाले सभी फैंस का हंस-हंस कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी