Cricket Viral Video: फील्डर ने बाउंड्री के अंदर किया अजीबो-गरीब काम, वायरल वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप
Cricket Viral Video: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League) भारत में इन दिनों खूब तेजी से धूम मचा रही है. इस लीग में ऐसा कुछ होता हुआ नजर आ रहे हैं जिसे देखे फैंस को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें आपको अद्भुत फील्डिंग का एक ऐसा नमूना देखने को मिल रहा है जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. इस अजीबो-गरीब फील्डिग को देख आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे. आपने ऐसी अजीबो-गरीब फील्डिंग शायद ही पहले कभी देखी होगा. तो आइए आज हम आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं.
ये वायरल वीडियो डिंडीगुल ड्रैगन्स और सलेम स्पार्टन्स के बीच हुए मैच का है जहां एक फील्डिंर ने बाउंड्री लाइन के अंदर जाकर कैच पकड़ा. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया. ये सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर तेजी से खींच रहा है.
वायरल वीडियो में हुई पूरी घटना इस मैच के 5वें ओवर की है. जहां क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे स्पार्टन्स के बल्लेबाज आर कविन ने डिंडीगुल के तेज गेंदबाज पी सरवण कुमार की गेंद पर एक आतिशी शॉट लगाने की कोशिश की. कविन ने सरवण की गेंद को लॉन्ग लेग की ओर मारा और गेंद हवा में खड़ी हो गई. इस दौरान गेंद के नीच औशिक श्रीनिवास नजर आए.
वो बाउंड्री लाइन के पास खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थे. गेंद उनके पास आई तो उन्होंने बिना नीचे देखे गेंद को कैच कर लिया और जब श्रीनिवास देखा तो वो बाउंड्री लाइन के अंदक कैच पकड़ कर खड़े थे. इस पूरे घटनाक्रम को देखकर मैदान में मौजूद फैंस ने सिर पकड़ लिया और इस सब से श्रीनिवास भी हैरान दिखे.
इस वीडियो को फैंस खूब संदर कर रहे हैं. कुछ ही घंटों में इस पर हजारों की संख्या में व्यूज आ गए हैं. ये वीडियो देखते ही देखते काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो में फील्डिंग का अद्भुत नमूना नजर आ रहा है जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव