Cricket Viral Video: मैदान पर खेल भावना की उड़ीं धज्जियां, तिरंगे के सामने बल्ले और स्टंप से खिलाड़ियों ने की जमकर मारपीट

 
Cricket Viral Video: मैदान पर खेल भावना की उड़ीं धज्जियां, तिरंगे के सामने बल्ले और स्टंप से खिलाड़ियों ने की जमकर मारपीट

Cricket Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर आप सभी हमेशा अच्छा गेम देखते होंगे जहां पर बल्ले और गेंद से खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते है. कभी बल्लेबाज बल्ले से गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाता है तो कभी गेंदबाज गेंद से स्टंप को तोड़ गिल्लियां बिखेर देता है. क्या हो जब ये बल्ला और स्ंटप खेल के काम ना आकर मारपीट के काम आए. जी हां ऐसा ही एक वोडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो मैदान पर खेल भावना को तार-तार करता हुआ नजर आ रहा है.

क्रिकेट के गेम को जेंटलमैन्स का खेल कहा जाता है. यहां पर मैच में हुई हर छोटी-बड़ी चीज को भुलाकर अंत में हाथ मिलकर सब भुल जाना होता है लेकिन अब ये जेंटलमैन का खेल कहे जाने वाला क्रिकेट युध्द का अखाड़ा बन जाए तो ये सभी दृश्य देखाना किसी को भी अच्छा नहीं लगेगा आज हम आपको खेल भावना को खत्म करता हूआ एक ऐसा ही वायरल वीडियो दिखाने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now

वायरल वीडियो में बंदे मातरम क्लब की ओर से क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में एक टीम का खिलाड़ी जमीन पर गिरा होता है और दूसरी टीम के खिलाड़ी हाथ में बल्ला लिए उसे मारते हैं. वो तेज-तेज बल्ला उसकी पीठ में मार रहे हैं वो खिलाड़ी मैदान से बाहर भागता हुआ नजर आ रहा है कि तभी एक और आदम हाथ में स्ंटप लेकर उसे मार रहा है.

जब को पीटने वाला खिलाड़ी मैदान के बाहर भागता है तो उसका मारने वाला पीछा करते हैं और उसे मारते रहते हैं. इस दौरान बाकी खिलाड़ी भी आपस में भिड़ते नजर आते हैं और बीच मैदान पर काफी ज्यादा भीड़ी भी इक्कठी हो जाती है. इस मैदान पर भारत का तिरंगा भी लहराता हुआ नजर आ रहा है फिर भी मैच के दौरान मारपीट जैसी घटना देखी जा सकती है. इस वीडियो को @Columbia Sports club के पेज से शेयर किया गया है क्रिकेट फैंस इस वीडियो पर खूब गुस्सा जता रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story