Cricket Viral Video: तो ऐसे लेते हैं रन! इन बल्लेबाजों की ट्रिक देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट

Cricket Viral Video: क्रिकेट के मैदान से अक्सर सोशल मीडिया पर कई हैरतअंगेज वीडियो तेजी से वायरल होते रहते हैं. इन वायरल वीडियो को देख कभी-कभी फैंस एकदम हैरान रह जाते हैं तो कभी-कभी हंसी से लोट पोट हो जाते हैं. ऐसा ही एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में आपको दो बल्लेबाजों की चतुराई और फील्डिंग टीम के फील्डर्स की बेवकूफी दिखाई देगी.
दरअसल ये वीडियो टेनिस बॉल क्रिकेट की एक लोकल लीग का है जहां पर बल्लेबाज गेंदबाजी की गेंद पर एक तूफानी शॉट लगाता है और गेंद प्वाइंड्स की दिशा में जाती है वहीं पर खड़ी फील्डर गेंद को पकड़ता है और उठा के गेंदबाज को थ्रो करता है. इसके बाद बॉलर विकेट पर थ्रो मारता है और अंपायर से बल्लेबाज के आउट होने की अपील करता है.
तो वहीं दूसरा बल्लेबाज विकेटकीपर के पास खड़ा होकर नॉनस्ट्राइकर को दूसरे रन के लिए बुलाता है बॉल इतने में विकेटकीपर की ओर चला आता है और नॉन स्ट्राइकर दूसरे रन के लिए विकेटकीपर की ओर भागता हुआ आता है लेकिन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज क्रीज नहीं छोड़ता है और जब वो आ जता है तब स्ट्राइक वाला बल्लेबाज भागकर नॉनस्ट्राइकर वाले एंड पर चला जाता है लेकिन फील्डर तक तक विकेट कीपर की ओर थ्रो कर देते हैं.
ऐसे में फील्डिंग टीम किसी भी तरफ दोनों में से किसी भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाती है ये सिलसिल एक दो बार और होता है. इसके बाद फील्डिंग टीम ने सारे विकेट थ्रो मार कर गिरा दिए होते हैं जिसमें से एक फिल्डिर एक विकेट लगाकर उस पर थ्रो मारकर स्टंप को जमीन ने उखाड़ देता है लेकिन फिर अंत में बल्लेबाज आउट हो जात है. इस दौरान अंपायर दर्शक की तरह देखता है तो वहीं फील्डिंग टीम गुस्सा करती हुई नजर आती है.
ये वीडियो Columbia Sports club के इस्टाग्राम चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो को कई लोग देख रहे हैं और इन बल्लेबाजों की रन चुराने की इस तकनीक को देखकर खूब मजे ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव