Cricket Viral Video: विकेट के बीचों-बीच इस मजेदार अंदाज में करो रनिंग, सामने वाला चाह कर भी नहीं कर पाएगा रन आउट

 
Cricket Viral Video: विकेट के बीचों-बीच इस मजेदार अंदाज में करो रनिंग, सामने वाला चाह कर भी नहीं कर पाएगा रन आउट

Cricket Viral Video: क्रिकेट के खेल को आप सब बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में जब आप मैदान पर कोई रन आउट देखते हैं तो आपको बहुत दुख होता होगा क्योंकि रन आउट ही एक ऐसा विकेट होता है जिसमें ना तो बल्लेबाज शॉट खेलते समय कोई गलती करता है और ना ही गेंदबाज गेंद डालते समय कोई बेहतरीन काम करता है. लेकिन फिर भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से खिलाड़ी फील्डिर के शानदार थ्रो के चलत रन आउट हो जाता है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को काफी ज्यादा दुख होता है. उनको रन आउट देखना दुख से भर देता है पर क्या हो जब आपको रन आउट से बचने का एक मजेदार तरीका पता चल जाए.

तो आज हम आपको एक ऐसी वीडियो के बारे में बताने वाले हैं. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आपको रन आउट से बचने का तरीका तो मिलेगा ही साथ ही बल्लेबाजों की मजेदार और फनी देख आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे और रन आउट पर दुख होने की अपनी आदत छोड़ काफी खुश रहने लगेंगे.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल वायरल वीडियो गली क्रिकेट का है जहां कुछ लोग ईंटों वाली विकेट रखकर एक मौहल्ले की गली में क्रिकेट मैच खेल रहे हैं. इस दौरान बल्लेबाज बैटिंग कर रहे हैं तो वहीं गेंदबाज बॉलिग कर रहा है. सभी फील्डिर्स भी अपनी जगह पर ठीक से फील्डिंग कर रहे है. इसके अलावा कई लोग दरवाजों के पास बैठकर इस मैच को देख रहे हैं. ये मैच नाइट में लाइट की रोशनी में खेला जा रहा है.

वायरल वीडियो में बल्लेबाजी कर रहा बैटर गेंद आने पर एक कमाल का शॉट लगाता है. जो सीधा फील्डर के पास चला जाता है और बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़ पड़ता है. जब फील्डर विकेटकीपर की ओर थ्रो करता है तो बल्लेबाज अपने बैट को हवा में उपर कर उससे बॉल को रोक देता है. इसके बाद खिलाड़ियों में वहस शुरू होने लग जाती है.

https://twitter.com/iamAhmed56/status/1682024021242839040?s=20

तो आपको रन आउट से बचने का ये मजेदार अंदाज कैसा लगा. इस वीडियो को ट्विटर पर @iamAhmed56 ने शेयर किया है. ये पाकिस्तान के हैं और वीडियो भी पाकिस्तान का ही है.

ये भी पढ़ें : Cricket Viral Video: क्या आपने भी खेला है कभी इस बेहतरीन अंदाज से क्रिकेट? नहीं, तो तुरंत करें बचपन की यादें ताजा

Tags

Share this story