Cricket Viral Video: महिला अंपायर की ये फनी हरकत देखे यूसफ पठान समेत बाकी खिलाड़ियों की छूट गई जोरदार हंसी

 
Cricket Viral Video: महिला अंपायर की ये फनी हरकत देखे यूसफ पठान समेत बाकी खिलाड़ियों की छूट गई जोरदार हंसी

Cricket Viral Video: आपने सोशल मीडिया पर महिलाओं के कई ऐसे वीडियो वायरल होते हुए देखे होते हुए देखें होंगे जिसमें वो अजीबो-गरीब हरकतें करती हुई नजर आ रहीं होंगी. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर महिलाओं के आपको ऐसे कम ही वीडियो देखने को मिलेंगे. सोशल मीडिया पर महिलाओं के स्कूटी चलते वक्त के हास्यास्पद वीडियो और बिन सिर पैर के जवाब देते हुए मजेदार वीडियो तो आपने देख लिए हैं अब हम आपको क्रिकेट के मैदान से एक महिला अंपायर का एक ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं जिसे देख आप भी हंस पड़ेंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये वायरल वीडियो लीजेंड लीग क्रिकेट 2023 का है जहां इंडिया महाराजास और एशिया लायंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस वीडियो में आपको इंडिया महाराजास की ओर से भारत स्पिनर हरभजन सिंह गेंदबाज गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं एशिया लायंस की तरफ से बल्लेबाज मिस्बाह उल हक बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान हभजन सिंह उन्हें एक ऑफ स्पिन होती हुई गेंद डालते हैं और मिस्बाह उस गेंद को लेग ग्लांस करने के लिए जाते हैं और गेंद उनके पैड पर लग जाती है इस दौरान मिस्बाह विकेट के बीचों-बीच पाए जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद ही हरभजन सिंह तेज अपील करते हैं इस दौरान अंपयरिंग एक महिला अंपायर कर रही होती है. हरभजन और इंडिया महाराजास की अपील पर ये महिला अंपयार विकेट के लिए अपनी उंगली सिर के साप तक उठा लती है. इससे फील्डिंर को लगता है कि वो विकेट हासिल कर चुके हैं तो वहीं ये महिला अंपायर अपना सिंगनल बदल देती है. वो मिस्बाह को लगभग आउट दे चुकी थी इसके बाद नॉट आउट दे देती है. इसके बाद इंडिया महाराजास के खिलाड़ी यूसफ पठान और सुरेश रैना महिला के सामने हंसते हुए नजर आते हैं.

https://twitter.com/AkshayTakh65716/status/1676251696048250881?s=20

इस वीडियो को ट्विटर पर @AkshayTakh65716 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस मजेदार वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story