Cricket Viral Video: 1 गेंद ने कैसे बना दिया खेल, देखें रोमांच से भरपूर ये वायरल वीडियो

 
Cricket Viral Video: 1 गेंद ने कैसे बना दिया खेल, देखें रोमांच से भरपूर ये वायरल वीडियो

Cricket Viral Video: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बल्लेबाज अपने बल्ले से रनों की बरसात करता हुआ नजर आ रहा है. ये वीडियो आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच बुधवार को खेले गए मैच का है जहां आखिरी ओवर में बल्लेबाज ने फैंस को रोमांच से भर दिया. इस वायल वीडियो में बल्लेबाज आखिरी गेंद पर आपनी टीम को शानदार जीत दिलाता हुआ नजर आ रहा है. माइकल लीस्क ने बेहतरीन बल्लेबाज करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.

माइकल लीस्क ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाज कर स्कॉटलैंड को जीत दिला दी. इस मैच में आयरलैंड की टीम को आखिरी ओवर में 7 रन बचाने थे जबिक स्कॉटलैंड को जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी. ऐसे में स्कॉटलैंड के लिए माइकल लीस्क क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो आयलैंड के लिए मार्क अडायर गेंदबाजी कर रहे थे.

WhatsApp Group Join Now

इस अंतिम ओवर की पहली गेंद पर माइकल ने लॉन्ग ऑन शॉट लगाया और उन्हें मिसफील्डिंग के चलते चौका मिला. दूसरी पर एक रन आया. इसके बाद शाफयान शरीफ तीसरी पर कैच आउट हो गए. मार्क ने चौथी गेंद खाली निकाली. पांचवीं पर बाइ का रन लेकर लीस्क को स्ट्राइक मिल गई. इस ओवर की अंतिम गेंद लीस्क के बल्ले से लगी और विकेटकीपर के आगे से चौके के लिए निकल गई. इस की साथ स्कॉटलैंड ने आयरलैंड पर शानदार जीत दर्ज कर ली.

https://twitter.com/anytimeansh/status/1671529358081523712?s=20

मैच का हाल

आयरलैंड ने पहले बल्लेबाज करते हुए 8 विकेट खोकर 50 ओवर में 286 रन बनाए. तो वहीं स्कॉटलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 289 रन बनाते हुए मैच 1 विकेट से अंतिम गेंद पर अनपे नाम कर लिया. इस वीडियो को ट्विटर पर अत कर 363 व्यू मिल चुके हैं. इस वीडियो को अंश नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story