Cricket Viral Video: जावेद मियांदाद की फनी गेंदबाजी देख कमेंटेटर को याद आया घोड़ा, जमकर लगाए ठहाके
Cricket Viral Video: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जावेद मियांदाद कुछ ऐसा करते हुए नजर आ रहे हैं जिसे देख हर को हंसी से लोट-पोट हो जाएगा. जावेद मियांदाद का ये वायरल वीडियो देख फैंस अपनी हंसी तक रोक नहीं पा रहे हैं. मियांदाद वैसे तो पाकिस्तान के दिग्गज और महान खिलाड़ियों में शुमार हैं लेकिन वो अक्सर मैदान पर कुछ ऐसा करते हुए पाए जाते थे जिसे देख किसी को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता था. उनका ऐसा ही एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
इस वीडियो में जावेद मियांदाद टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आर रहे हैं. वो इस दौरान गेंदबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो में आप पहले देख सकते हैं कि मियांदाद बॉलिंग करने से पहले फील्डिंग सेट करते हुए नजर आते हैं और वो अपनी उंगलियों से इशारे करते हुए फील्डिंग सेट करते हैं जो काफी ज्यादा मजेदार लगता है. वो बार-बार अपनी उंगली को अपने माथे से लगाकर अजीबो-गरीब इशारे करते हुए नजर आ रहे हैं. ये देखने में काफी ज्यादा फनी लग रहा है.
मियांदाद यहीं नहीं रूकते हैं और वो अलग-अलग एक्शन के साथ बल्लेबाज को गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं. मियांदाद के भागने का स्टाइल काफी ज्यादा फनी है. पहले वो दोनों हाथों को आगे की ओर तेजी से लेजाते हुए भागते हैं ये देख कमेंटेटर मियांदाद पर हंसने लगते हैं. मियांदाद इसके बाद एक हाथ में पीछे की ओर गेंद पकड़कर भागते हैं इस दौरान वो ऐसे भागते हैं जैस मानों कोई घोड़ा चल रहा है. इस बार मियांदाद को देख कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते और दर्शकों के साथ-साथ वो भी खूब जोर से हंसने लगते हैं.
ये भी पढे़ं: Cricket Viral Video: धोनी की दरियादिली देख फैंस ने लगाए माही-माही के नारे, देखें धमाल मचाता ये वायरल वीडियो