Cricket Viral Video: गोली की रफ्तार से आ रही थी गेंद, फील्डर ने चालाकी दिखाते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच

 
Cricket Viral Video: गोली की रफ्तार से आ रही थी गेंद, फील्डर ने चालाकी दिखाते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच

Cricket Viral Video: सोशल मीडिया पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहला टेस्ट मैच का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. एजबेस्टन में खेले गए मैच के एक बेहतरीन कैच का वायरल वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस वायरल वीडियो में आप इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट को अपनी ही गेंदबाजी पर एक बेहतरीन कैच पकड़ते हुए देख सकते है. ये कैच इतना हैरतअंगज था कि मैदान पर मौजूद दर्शकों को भी एक समय अपनी आखों पर यकीन नहीं हुआ था. इस कैच के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक करारा झटका भी लग गया था.

जो रुट ने पकड़ा बेहतरीन कैच

वायरल वीडियो में आप ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को खेलते हुए देख सकते हैं. उनके सामने जो रूट गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. रूट ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 81वें में धमाल मचा दिया. उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद कैरी को डाली जिस पर कैरी ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए सामने की ओर एक ताकतवर शॉट ठोका.

WhatsApp Group Join Now

ये शॉट काफी ज्यादा तेज था लेकिन जो रूट पहले से ही कैच लेने की पोजिशन में आ गए. उन्होंने बेहतरी फील्डिंग का परिचय देते हुए दोनों हाथों से बॉल को कैच कर लिया. इसी के साथ कैरी की पारी का अंत हो गया. इस मैच में कैरी ने 50 गेंदों में 2 चौकों के साथ 20 रन बनाए. कैरी के आउट होने के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में धमाकेदार जीत हासिल कर ली.

https://twitter.com/englandcricket/status/1671206057304281088?s=20

ये वीडियो @englandcricket  नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर कुछ ही समय में 832.5k व्यूज आ चुके हैं. खबर लिखे जाने तक 705 रिट्वीट, 36 बुकमार्क्स और 10.7k लाइक्स भी इस शानदार वीडियो को मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story