Cricket Viral Video: वाह! बाउंड्री के अंदर जाकर क्रिकेटर ने खेला फुटबॉल तो हुआ कमाल, वायरल वीडियो देखे हो जाएंगे हैरान
Cricket Viral Video: क्रिकेट के ग्राउंड से सोशल मीडिया पर कई कई हैरतअंगेज वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे वायरल वीडियो अक्सर चर्चोओं का कारण बन जाते हैं. टेनिस बॉल क्रिकेटर मैच का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में फील्डिंग का अद्भुत नमूना देखा जा सकता है. ऐसी फील्डिंग करते हुए शायद ही आपने पहले कभी किसी खिलाड़ी को देखा होगा. इस खिलाड़ी ने जिस तरह बाउंड्री लाइन के अंदर जाकर कैच पूरा कर बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है उसकी तारीफ करते हुए आप भी नहीं थकेंगे.
वायरल वीडियो कर्नाटक के बेलगाम में हुई एक टेनिस क्रिकेट लीग का है, जहां किरण तारलेकर नाम का एक खिलाड़ी हैरतअंगेज कारनामा करते हुए नजर आ रहा है. ये खिलाड़ी बाउंड्री पर एक कैच लेता हुआ नजर आ रहा है. क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज मिडविकेट की ओर जोर से घुमाकर एक शॉट लगाता है जिसके बाद गेंद बाउंड्री लाइन के पास जाती है.
जहां किरण बॉल को पकड़ता है लेकिन वो बाउंड्री के पास अपना बैलेंस नहीं बना पाता है और बाउंड्री के अंदर चला जाता है. लेकिन जाने से पहले वो गेंद को हवा में फेंक देता है लेकिन गेंद बाउंड्री लाइन के अंदर ही गिरने वाली होती है. इसे देखते हुए किरण हवा में उछला है और गेंद को लात से किक करते हुए फुटबॉलर की तरह बाहर मार देता है. गेंद हवा में उछलती हुई मैदान के अंदर गिरने वाली होती है कि तभी वहां टीम का दूसरा फील्डर आकर कैच को पकड़ लते हैं और बल्लेबाज को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ता है.
इस फील्डर का ये अद्भुत कारनामा देख दुनियां भर के दिग्गज हैरान रह गए थे. ऐसा कैच भी कोई भला पकड़ सकता है किया. इस खिलाड़ी के इस कैच को 5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 24.5 k लाइक्स भी इस वीडियो को मिल चुके हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी किरण के इस कैच की जमकर तारीफ की थी.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव