Cricket Viral Video: युवा गेंदबाज ने तेज रफ्तार गेंद पर उड़ा डाला बल्लेबाज का डंडा, देखें ये वायरल वीडियो
Cricket Viral Video: वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स आईपीएल 2023 के बाद अब जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नजर आ रहे हैं. मेयर्स ने भारत में खेली गई इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 16 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. अब वो वेस्टइंडीज के लिए भी धमाल मचा रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो यूएसए और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए क्वालिफायर मैच का है. इस वीडियो में यूएसए के तेज गेंदबाज काइल फिलिप अपनी तेज रफ्तार गेंद से काइल मेयर्स का मिडल स्टंप उखाड़ दिया.
काइल में मेयर्स को किया बोल्ड
वेस्टइंडीज को ओर से काइल मेयर्स बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी यूएसए के लिए पारी छठवां ओवर लेकिर काइल फिलिप आए. उन्होंने मेयर्स को एक तेज रफ्तार गेंद डाली. इस लेंथ गेंद पर मेयर्स रफ्तार से गच्चा खा गए और गेंद सीधा जाकर विकेट पर टकरा गई. इसी के साथ मेयर्स का स्टंप उखड़ गया और गिल्लियां हवा में बिखर गईं. इस मैच में मेयर्स ने 15 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 2 रन बनाकर वो आउट हो गए.
युवा गेंदबाज ने लिए 3 विकेट
काइल फिलिप भी धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए 9.3 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी की और 26 साल का ये युवा तेज गेंदबाज अब तक 4 वनडे में 6 विकेट अपने नाम दर्ज कर चुका है. यूएसए के लिए काइल फिलिप एक्सफैक्टर साबित हो रहे हैं. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रन बनाए. यूएसए की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 258 रन ही बना पाई और 39 रन से मैच हार गई.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो