Cricket Viral Video: ये बच्चा है राशिद खान का भी बाप! पलक झपकते ही उड़ा देता है बल्लेबाजों की गिल्लियां, देखें वायरल वीडियो

 
Cricket Viral Video: ये बच्चा है राशिद खान का भी बाप! पलक झपकते ही उड़ा देता है बल्लेबाजों की गिल्लियां, देखें वायरल वीडियो

Cricket Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी टैलेंटेड खिलाड़ी की वीडियो शेयर करते ही रहते हैं. उनको खिलाड़ी की कला और उनका कौशल अपना दीवाना बना लेता है. ऐसा ही कुछ भारत की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल के साथ हुआ है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो किया है. इस वीडियो में एक बच्चा नजर आ रहा है जो बिल्कुल अफगानिस्तान के लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान की तरह गेंदबाजी करता हुआ नजर आ रहा है. मुनाप पटेल इस बच्चे के मुरीद हो गए हैं.

इस बच्चे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बच्चा राशिद खान की तरह घातक गेंदबाजी कर रहा है. वो अपनी गुगली से सामने क्रीज बल्लेबाजी कर रहे बच्चों को हैरान कर रहा है और इस बच्चे की बॉलिंग को खेल पाना बाकि बच्चों के लिए आसान नहीं लग रहा है. उसने अपनी गेंद से कई बच्चों को आउट भी कर डाला है.

WhatsApp Group Join Now

मुनाफ ने वीडियो शेयर कर लिखा, "क्या टैलेंट है इस बच्चे में, गजब बॉलिंग करता है. एक्शन राशिद खान की तरह दिखाई देता है." मुनाफ के इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट भी आ रहे हैं. एक तरफ कोई यूजर इसे बांग्लादेश का पुराना वीडियो बता रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोई यूजर कह रहा है कि भारत में भी ऐसे टैलेंट की कमी नहीं है.

https://twitter.com/munafpa99881129/status/1681189697295470594?s=20

आपको बता दें कि मुनाफ पटेल 2006 से 2011 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला है. मुनाफ भारत को 2011 का विश्व कप जिताने में अहम भागेदार थे. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से कई मैचों का रूख बदल दिया था. उन्होंने वर्ल्ड कप में 11 विकेट अपने नाम किए थे. अब उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story