Cricket Viral Video: इसे कहते हैं परफेक्ट बोल्ड! नागिन की तरह लहराती गेंद ने उड़ाईं बल्लेबाज की गिल्लियां
Cricket Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर शानदर लय में खेल रहे बल्लेबाजों को कब पवेलियन जाना पड़ा जाए इसका कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता है. गेंदबाजों कब ऐसी गेंद डाल दे जिस पर बल्लेबाज चित हो जाए पता ही नहीं चलता. हम मैदान पर अक्सर गेंदबाजों की ओर से बेहतरीन गेंद देखते हैं लेकिन क्या हो जब कोई गेंद जादूई बन जाए और बल्लेबाजी के पास उस गेंद का को जवाब ना हो. ऐसा ही एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से आग लगा रहा है. इस वीडियो में बल्लेबाज गेंदबाज के आगे घुटने टकते हुए नजर आ रहा है. तो आइए इस गेंद का वायरल होता हुआ वीडियो देखते हैं.
ये गेंद पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस के सामने डाली. दरअसल पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गाले में खेल रही थी. तब यासिर शाह ने नागिन जैसी लहराती गेंद से बल्लेबाज को ऐसा निगला कि वो सीधा पवेलियन जाकर ही रूका. इस गेंद ने मैदान में मौजूद हर दर्शक को दंग कर दिया वहीं इस गेंद को जिसने भी देखा वो भी देखकर एक दम हैरान रह गया.
बता दें मैच के तीसरे दिन कुसल मेंडिस बल्लेबाज कर रहे थे तो उनके सामने यासिर शाह गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान शाह श्रीलंका की दूसरी पारी में पारी के 56वें ओवर की पहली गेंद ऐसी डाली, जो लेग-स्टंप के बाहर पिच हुई और बल्लेबाज मेंडिस को छकाते हुए उनके ऑफ स्टंप की गिल्लियां बिखेर कर चली गई. शाह ने ये गेंद फेंककर शेन वॉर्न की याद दिला दी.
इस मजेदार वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी आ रहे हैं. इस वीडियो को @taimoorze नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर कुछ ही समय में हजार की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. खबर लिखे जाने तक 3001 रिट्वीट,12 बुकमार्क्स और 1873 हजार लाइक्स भी इस शानदार वीडियो को मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो