Cricket Viral Video: गेंदबाज ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली गेंद तो बल्लेबाज ने रिवर्स स्वीप खेल उड़ा दिया गर्दा

  
Cricket Viral Video: गेंदबाज ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली गेंद तो बल्लेबाज ने रिवर्स स्वीप खेल उड़ा दिया गर्दा

Cricket Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसा कुछ देखने के लिए मिल जाता है जिसे देखकर अक्सर अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है. ऐसे ही कुछ अद्भुत नजारे कैमरे में कैद हो जाते हैं जिनको फैंस शेयर कर वायरल कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपको भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नजर आ रहे हैं जो इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाजी जेम्स एंडरसन (James Anderson) को मार-मार कर भूत बनाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो फैंस के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

दरअसल ये वीडियो 6 मार्च 2021 का है जहां भारतीय टीम इंग्लैंड से अहमदाबाद में हुए चौथे टेस्टे मैच में भिड़ रहा था. इस मैच में ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अंदाज में 50 रन बनाए. उनका ये अर्धशतक देख फैंस उनकी बात करते हुए थक नहीं रहे थे. पंत यहीं नहीं रूके और उन्होंने छक्का ठोक अपना शतक भी पूरा कर दिया. इस दौरान सोशल मीडिया पर पंत का एंडरसन की गेंद पर लगाया गया रिवर्स स्वीप शॉट काफी ज्यादा वायरल हुआ.

शॉट हो तो ऐसा

इस पारी में जब पंत 93 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनके सामने एंडरसन गेंदबाजी करने के लिए आए. पंत ने एंडरसन जैसे धाकड़ तेज गेंदबाज को रिवर्स स्वीप करते हुए स्लीप के ऊपर से चार रन बटोरे. जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान पंत ने गैप निकालते हुए एंडरसन की ऑफ़ स्टंप के नजदीक आती हुई गेंद को रिवर्स स्वीप करते हुए चौका जड़ा. पंत के इस शॉट से मैदान पर मौजूद हर फील्डर हैरान रह गया.

https://twitter.com/flintoff11/status/1367789617546661892?s=20

इस मजेदार वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी आ रहे हैं. इस वीडियो को @flintoff11 नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर कुछ ही समय में 74 हजार व्यू आ चुके हैं. खबर लिखे जाने तक 3331 रिट्वीट, 62 बुकमार्क्स और 20.7K लाइक्स भी इस शानदार वीडियो को मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी