Cricket Viral Video: सूर्यकुमार यादव ने क्रिकेट छोड़ बहन संग खेला ये नया खेल, तो डॉग्स ने भी की जमकर मस्ती
Cricket Viral Video: इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) काफी सयम से मैदान पर फैंस को खेलते हुए नजर नहीं आए हैं. स्काई के फैंस ने उन्हें आखिरी बार आईपीएल 2023 में खेलते हुए देखा था. सूर्या ने आईपीएल में खूब रन बटोर थे लेकिन इसके बाद से भारत ने अब तक कोई भी टी20 और वनडे मैच नहीं खेला है. ऐसे में सूर्या का कमाल देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब सूर्या फैंस को वेस्टइंडीज के खिलाफ अगस्त में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी20 सीरीज में तो अभी कुछ समय बाकी है. ऐसे में फैंस सूर्या को मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं लेकिन फैंस की ये उत्सुकता खत्म तो हो सकती है लेकिन पूरी तरह से नहीं क्योंकि सूर्या खेलते तो नजर आ रहे हैं लेकिन क्रिकेट नहीं? सूर्या मैदान में नहीं बल्कि अपने घर में अपनी बहन के साथ एक दूसरा खेल खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में सूर्याकुमार यादव क्रिकेट छोड़ बैडमिंटन खेलते हुए नजर आ रहे है. इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव अपनी बहन के साथ बैडमिंटन खेलते हुए नजर आ रहे हैं. आप वीडियो में सूर्या के 2 प्यारे डॉग्स को भी उनके साथ खेलते हुए देख सकते हैं.
इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि जैसे सूर्या क्रिकेट की पिच पर गेंद को आसमानी सैर करते हुए छक्के-चौकों के लिए भेज देते हैं वैसी ही वो बैडमिंटन में भी काफी महिर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं वो शानदार तरीके से बैटमिंटन खेल रहे हैं. सूर्या के इस वीडियो को कुछ ही घंटों में फैंस ने खूब प्यार दिया और ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव