Cricket Viral Video: सनसनाती गेंद ने उड़ाया बल्लेबाज का मिडल स्टंप, हवा से बात करती नजर आईं गिल्लियां

Cricket Viral Video: इंग्लैंड में खेली जा रही टी-20 ब्लास्ट लीग का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से धूम मचा रहा है. इस वीडियो में गेंदबाज का तूफान नजर आ रहा है उसने बल्लेबाज को हिलने का मौका भी नहीं दिया और तेज-तर्रार गेंद से गिल्लियां उड़ा दीं. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. ये वीडियो डरहम और लीसेस्टरशायर के बीच खेले गए मैच का है जहां गेंद और बल्ले से धमाल मचाने वाला एक वीडियो आप भी देख सकते हैं.
नसीम ने उड़ाई पार्नेल की गिल्लियां
दरअसल ये वीडियो तब का है जब साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज पार्नेल क्रीज पर मौजूद थे. उन्हें उस समय पारी का 19वां ओवर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह डालने के लिए आए. नसीम ने पार्नेल को आग उगलती ही यॉर्कर गेंद डाली जिस पर पार्नेल गच्चा खा गए और देखते ही देखते गेंद ने उनका मिडल स्टंप उखाड़ दिया और गिल्लियां हवा में बिखेर दीं.
इस मैच में पहले खलते हुए डरहम की टीम 168 रन बना पाई. लीसेस्टरशायर की टीम 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत प्राप्त कर लेती है. लीसेस्टरशायर की ओर से लुइस किंबर ने 28 गेंदों में 4 चौके-3 छक्के ठोक 55 रन की तूफानी पारी खेली तो वहीं इस मैच में नसीम शाह ने लीसेस्टरशायर के लिए 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.
इस तूफानी वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी आ रहे हैं. इस वीडियो को @leicsccc नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर कुछ ही समय में 35.5K व्यूज आ चुके हैं. खबर लिखे जाने तक 55 रिट्वीट, 6 बुकमार्क्स और 629 लाइक्स भी इस शानदार वीडियो को मिल चुके हैं
ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी