Cricket Viral Video: टीम इंडिया के खतरनाक ऑलराउंडर ने बताया लुंगी पहन कर कैसे मारे जाते है छक्के
Cricket Viral Video: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से आग लगा रहा है. इस वीडियो में अय्यर बल्ले से तहलका मचाते हुए नजर आ रहे हैं और अय्यर का ये अवतार काफी ज्यादा मजेदार है. इस वीडियो में अय्यर मंदिक में छोटे-छोटे बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो काफी प्यार है और फैंस इस खूब पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही साथ फैंस अय्यर के वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं.
लुंगी में अय्यर ने लगाए चौके-छक्के
आपको बता दें कि अय्यर ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कांचीपुरम के वेदा पाठशाला का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अय्यर बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में अय्यर को बच्चों के साथ पारम्परिक कपड़े पहने हुए क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है. वीडियो में अय्यर धोती (लुंगी) पहने हुए नजर आ रहे हैं. अय्यर सफेद रंग की लुंगी में तूफानी शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने ने इस आईपीएल 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक भी ठोका है. अय्यर ने आईपीएल सीजन 16 में 14 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 404 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 32 चौके और 21 छक्के भी निकले. अय्यर के शानदार प्रदर्शन के बाद भी केकेआर की टीम लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई.
इस वीडियो को venkatesh.iyer2512 के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर 118062 लाइक्स अब तक आ चुके हैं. इसके साथ ही इस वीडियो को अब तक हजारों-लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो