Cricket Viral Video: ये है असली मैच फिक्सिंग! गांव के लड़के ने 3 गगनचुंबी छक्के ठोक मजेदार अंदाज में कमा लिए रुपये

 
Cricket Viral Video: ये है असली मैच फिक्सिंग! गांव के लड़के ने 3 गगनचुंबी छक्के ठोक मजेदार अंदाज में कमा लिए रुपये

Cricket Viral Video: क्रिकेट के मैदान से मैच फिक्सिंग के कई किस्से आपने सुने होंगे औरे देखे होंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर मैच फिक्सिंग का अनोखा रूप आपने कभी नहीं देखा होगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में गांव के दो क्रिकेट खिलाड़ियों ने बता दिया है कि असली फिक्सिंग किसे कहते हैं. ये वायरल वीडियो काफी ज्यादा मजेदार है और फैंस इसे देख कर जमकर इस वीडियो का मजा उठा रहे हैं.

इस वीडियो में एक गांव का खाली क्रिकेट ग्राउंड है जहां पर एक दूर एक पानी की टंकी है. इस मैदान पर बनी पिच पर स्टंप लगे हुए हैं और पवन नाम का एक लड़का हाथ में बैट लेकर क्रीज पर खड़ा हुआ है. इतने में पीछे से किसी की आवाज आती है अरे, पवन 1 ओवर में 15 रन बनाने है जिसके बाद तुम्हें पाचास तो लाइक मिलेंगे वीडियो पर 2100 रुपये नगद मिलेंगे. 2100 रुपये की इनाम के चलते पवन एक प्लान बनाता है.

WhatsApp Group Join Now

पवन को जो बॉल करने वाला गेंदबाज होता है पवन उससे बात करते हैं और उसे बताता है कि 1 ओवर में 15 रन बनाने हैं. इसके बाद गेंदबाज कहता है कि इसमें मेरा क्या फायदा है. पवन कहता है 2100 रुपये मिलेंगे. तो मुझे क्या मिलेगा गेंदबाजी कहता है. इसके बाद गेंदबाजी कहता है 1500 मुझे दे दे और 500 तू रख लियो. इसके बाद पवन मान जाता है और बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच फिक्सिंग हो जाती है.

पवन पिच पर बल्लेबाजी करता है. तो गेंदबाजी उसे गेंद डालता है जिसके बाद पहली गेंद खाली निकल जाती है. इसके बाद पवन दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर 12 रन बना लेता है. ऐसे में जो 2100 रुपये की इनाम देने वाला होता है वो कहता है अब तीन रन चाहिए. इसके बाद पवन अगली गेंद पर एक और कारार छक्का लगा देता है और 3 छक्कों के साथ 18 रन बना डालता है.

बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच फिक्सिंग की अजीब दास्तां को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को meshyamu नाम के इस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं और वीडियो को 80 हजार से उपर लाइक भी मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story