Cricket Viral Video: स्टंप पर थ्रो मारने चला था और पलक झपकते ही गेंदबाज के उड़ा दिए तोते, देखें ये मजेदार वीडियो
Cricket Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर आपको फील्डिंग करते हुए चोट लगती रहती हैं. लेकिन कई बार आपको बिना फील्डिंग करते हुए चोट लगा जाती है और क्या हो ये चोट आपको आपकी ही टीम का खिलाड़ी दे दे. ऐसा ही एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में क्रिकेट मैच के दौरान जब खिलाड़ी रन लते हैं तो विकेट कीपर अपने डायरेक्ट थ्रो से अपनी ही टीम के खिलाड़ी को चोटिल कर देता है.
दरअसल क्रिकेट में मैदान पर एक मैच खेला जा रहा है. इस दौरान बल्लेबाज क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह तैयार है तो वहीं गेंदबाज भी गेंदबाजी करने के लिए तैयार है. बल्लेबाज को जैसे ही लेफ्टआर्म स्पिन गेंदबाज गेंदबाजी करता है वैसे ही वो स्विप शॉट लगाता है लेकिन गेंद सीधे उसके पैड पर जाकर लगती हैं और पिच के पास ही गिर जाती है.
इतने में ही नॉनस्ट्राइकर रन लेने के लिए दौड़ पड़ता है और विकेटकीपर तेजी से भागता हुआ आता है और तेजी से विकेट की ओर थ्रो मारता है. वो थ्रो विकेट पर तो नहीं लगाता लेकिन गेंदबाज के बम पर जाकर लगता है. तेज थ्रो लगने से गेंदबाज दर्द में नजर आता है. उसके खुद के विकेटकीपर ने उसे थ्रो मारकर चोटिल कर दिया. वो दर्द में बिलबिलाता हुआ वायरल वीडियो में देखा जा सकता है.
इस वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर @cricket funny video के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वायरल वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. ये वायरल वीडियो काफी ज्यादा फनी है.
ये भी पढ़ें : Cricket Viral Video: क्या आपने भी खेला है कभी इस बेहतरीन अंदाज से क्रिकेट? नहीं, तो तुरंत करें बचपन की यादें ताजा