Cricket Viral Video: वाह क्या सिक्स हैं! लगातार 5 छक्के मारकर बल्लेबाज ने मचाया हल्ला, देखें ये वायरल वीडियो

 
Cricket Viral Video: वाह क्या सिक्स हैं! लगातार 5 छक्के मारकर बल्लेबाज ने मचाया हल्ला, देखें ये वायरल वीडियो

Cricket Viral Video: वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 लीग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बल्लेबाज ने एक बेहतरीन कारनाम कर दिखाया है. ऐसे कारनामें क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी होते हैं. आखिरी बार आईपीएल में कोलकाता नाइट राडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल के साथ ऐसा करतब कर दिखाया था. रिंकू सिंह ने 1 ओवर में यश दयाल को 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के मारे थे. ऐसा ही धमाका विल जैक्स ने कर दिखाया है.

आपको बदा दें के वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 लीग में 22 जून यानी गुरूवार को सरे और मिडिलसेक्स के बीच एक धमाकेदार मैच खेला गया. इस मैच में विल जैक्स ने एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के ठोक दिए. जैक्स ने सरे की ओर से खेलते हुए पारी के 11वें ओवर में लेग स्पिनर ल्यूक हॉलमैन को लगातार 5 छक्के लगाए. जैक्स आखिरी गेंद पर छक्का लगाने से चूक गए. वो फुलटॉस गेंद को छक्का के लिए नहीं लगा पाए.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि वही विल जैक्स आईपीएल में भी शामिल हो चुके हैं. उन्हें आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीम ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन जैक्स चोट के कारण खेल नहीं पाए थे.इस मैच में सरे ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए. मिडिलसेक्स ने 4 गेंद रहते ही 7 विकेट से जीत हासिल कर ली.

https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1671947308131315712?s=20

इस वीडियो को @ESPNcricinfo के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 219K व्यूज आ चुके हैं. खबर लिखे जाने तक 83 रिट्वीट, 17 बुकमार्क्स और 878 लाइक्स भी इस शानदार वीडियो को मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story