Cricket Viral Video: बल्ले से धमाल मचाने वाले Yashasvi Jaiswal की किस हरकत से फैंस हुए खफा, देखें वायरल वीडियो

 
Cricket Viral Video: बल्ले से धमाल मचाने वाले Yashasvi Jaiswal की किस हरकत से फैंस हुए खफा, देखें वायरल वीडियो

Cricket Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर आप अपने पसंदीदा खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं. ऐसा ही कुछ भारत के बाएं हाथ के 21 साल के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ देखने को मिल रहा है. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही अपना पहला शतक जड़ दिया है. अभी वो क्रीज पर तीसरे दिन भी बल्लेबाजी करेंगे ऐसे में उनसे उम्मीद होगी कि वो अपने इस प्रदर्शन को और आगे बढ़ए. इस सब के बीच अपना पहला मैच खेल रहे यशस्वी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वायरल वीडियो में यशस्वी एक ऐसी हरतकत करते हुए नजर आ रहे हैं जो किसी भी पहले मैच खेलने वाले खिलाड़ी को करते हुए देख सभी हैरान हो जाएंगे. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली स्ट्राइकर एंड पर मौजूद हैं और यशस्वी जायसवाल नॉन स्ट्राइकर एंड से आगे की ओर चलते हुए आ रहे हैं. इस दौरान यशस्वी वेस्टइंडीज के गेंदबाज केमार रोच को गाली देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल यशस्वी जायसवाल रन लेने के लिए दौड़ रहे हैं. उसी दौरान समय उनके सामने केमार रोच आ जाते हैं जिससे से उन्हें रन लेनें में दिकक्त होती है इसके बाद वो अपनी साइड से विपरीत जाते हुए रन लेते हैं. इस बीच वो केमार रोच को हिंदी में गाली देते हैं और जब उनसे विराट कोहली पूछतें हैं कि क्या हुआ तो वो बताते हैं कि बीच में आकर खड़ा हो गया था हट ही नहीं रहा था.

https://twitter.com/Simbiooosis/status/1679722351649497088?s=20

यशस्वी जायसवाल एक युवा खिलाड़ी हैं उन्होंने टीम इंडिया में कदम ही रखा है उनके लिए ऐसी जीचें हानिकारक हो सकती हैं जितना टेलेंट हैं उनमें और जिस तरह उन्होंने खेल दिखाया है इसे देख कर लगता हैं कि उन्हें ऐसी हरकतों से बचाना चाहिए. उनका ये वायरल वीडियो देख फैंस कह रहे हैं कि ये विराट कोहील और हार्दिक पांड्या के पदचिन्हों पर चलने वाला है. इस मैच में यशस्वी जायसवाल दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 350 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 143 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है. इस मचै में वेस्टइंडीज के 150 रनों पर आउट होने के बाद भारत पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 312 रन बनाकर 162 रनों की लीड हासिल कर चुका है.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story