बत्तख का शिकार करने आए चीते को मगरमच्छ ने उतारा मौत के घाट, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे
जंगलों में चीता (Leopard) के शिकार से कोई भी जानवर बच नहीं पाता है लेकिन बात करें मगरमच्छ (Crocodile) की तो यह भी काफी खतरनाक माना जाता है. क्योंकि इसके जाल में फंसने के बाद किसी भी जानवर का बचना न मुमकिन सा हो जाता है. आज हम आपको चीता और मगरमच्छ की ऐसी लड़ाई का वीडियो के बारे में बताने और दिखाने जा रहे हैं कि जिसे देखने के बाद किसी भी व्यक्ति के रौंगटे खड़े हो जाएंगे.
वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि चीता नदी के किनारे पानी में खेल रही बत्तख का शिकार करने की तलाश में आय़ा था. वह उसे थोड़ी देर तक देखता रहता है फिर अचानक से मगरमच्छ का झुंड वहां पर पहले तो बत्तख को अपना शिकार बनाता है फिर इतने में चीता कुछ समझ पाता कि मगरमच्छ उसे बड़ी चालाकी से सीधे मुंह पर हमला पर अपनी झपट में लेकर नीचे गिराकर मात देता है. यहां देखें वीडियो...
लाइफस्टाइल से जुड़ी ख़बरों की तजा अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें
इस वीडियो को एक बार देखने के बाद लोगों के रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं. मगर लोग इस वीडियो को दोबारा देखना पसंद कर रहे हैं. क्योंकि चीता और मगरमच्छ दोनों को ही शिकार करने के मामले में उस्ताद माना जाता है. लेकिन इन दोनों जानवरों में कौन सबसे ज्जादा तेज औऱ पॉवरफुल है. यह आपको वीडियो देखने के बाद पता ही चल गया होगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
'जंगल में कुछ भी निश्चित नहीं'
आपको बता दें कि इस वीडियो को लाइफ और नेचर ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक दो हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी जमकर रिट्वीट कर रहे हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘जंगल में कुछ भी निश्चित नहीं है. यहां कई बार शिकारी भी शिकार बन जाते हैं. इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा हैै कि 'जंगल का कानून वाकई गजब है'.
ये भी पढ़ें: बीच पर योगा कर रही थी महिला, अचानक उंगली चबा गया ये जानवर! देखें