Crocodile Vs Cheetah: अरे दादा रे! चीते को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Crocodile Vs Cheetah: जानवरों में शेर के बाद सबसे बड़ा शिकारी चीते को माना जाता है, क्योंकि उसकी निगाह और चाल दोनों ही काफी तेज होती है. वहीं इन दिनों चीता (Tiger Viral Video) का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. क्योंकि इसमें एक मगरमच्छ चीता का मिनटभर में शिकार कर लेता है. जिसे देखकर आसपास मौजूद चीते भी देखते रह जाते हैं.
वीडियो में आप देखें कि एक चीता नदी में आराम पानी पी रहा होता है उसे जरा भी उम्मीद नहीं होती है कि अगले पल में उसकी जान भी जा सकती है. तभी अचानक से मगरमच्छ पानी से निकलता है चीता की गर्दन पर हमला कर उसे पानी में लेकर चला जाता है. फिर कुछ ही सेंकेड में पानी हिलता भी बंद हो जाता है, जिससे पता चल जाता है कि अब चीता का काम तमाम हो गया है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Nature is Brutal पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 73 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है ‘ये तो पहली बार देखा है’.
ये भी पढ़ें: नदी पार कर रहे थे तीन बब्बर शेर तभी हिप्पो ने किया जोरदार अटैक, देखिए फिर आगे क्या हुआ