Crocodile Vs Dog: कुत्ते ने मगरमच्छ पर कर दिया हमला, दोनों के बीच हुई भयंकर लड़ाई, देखें किसने मारी बाज़ी
Crocodile Vs Dog: पालतू जानवरों में कुत्ता (Dog Viral Video) एक ऐसा जानवर है जिसे लोग सबसे ज्यादा पालते हैं बीपी कुत्ते काफी वफादार होते हैं और फैमिली फ्रेंडली भी होते हैं लेकिन जब उनके सामने कोई और जानवर पड़ जाता है तो वह काफी गुस्से में आ जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें कुत्ता एक मगरमच्छ के साथ लड़ाई लड़ रहा है. वीडियो में आप भी देखें कि आखिर में किसकी जीत हुई.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता और मगरमच्छ के बीच लड़ाई हो रही है. कुत्ता मगरमच्छ को पैर पकड़कर खींचता है और मगरमच्छ भी उस पर हमला करता है हालांकि आप वीडियो में देख सकते हैं कि मगरमच्छ का मुंह टेप से बंधा हुआ है इसलिए वह ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहा है. अगर मगरमच्छ का मुंह खुला होता तो शायद कुत्ता दुम दबाकर भाग जाता.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज beautiful_new_pix पर देख सकते हैं. वीडियो में अब देख सकते हैं कि यह मगरमच्छ काफी छोटा है इसलिए कुत्ता उसे खींच ले रहा है और मगरमच्छ का मुंह भी टेप से बंधा हुआ है. अगर मगरमच्छ का मुंह खुला होता और यह साइज में बड़ा होता तो कुत्ता भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाता.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’