Dog Video: मिलिए गाना गाने वाले इस कुत्ते से, देखिए शख्स के साथ कैसे मिला रहा जबरदस्त सुर

Dog Video: इंसानों को गाना गाते हुए तो आपने देखा होगा लेकिन क्या आपने कुत्ते को गाना गाते या फिर सुर मिलाते हुए देखा है अगर नहीं...तो हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें एक शख्स गाना गा रहा है और कुत्ते (Dog Viral Video) के साथ वह जबरदस्त अंदाज में सुर मिला रहा है. इतना ही नहीं दोनों मिलकर एक ऐसा माहौल इंटरनेट पर बना दे रहे हैं जिससे लोग इस वीडियो को देखने के लिए मजबूर हो जा रहे हैं.
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें एक विदेशी शख्स अपने पालतू डॉगी के साथ नजर आ रहा है. इस दौरान वह इंग्लिश सॉन्ग गा रहा है जिस पर डॉगी चिल्ला रहा है लेकिन शख्स उसके गले को नीचे से दबा रहा है जिसकी वजह से उसकी आवाज एकदम से बदल जा रही है. इतना ही नहीं शख्स अपने डॉगी के साथ ऐसी तालमेल बैठाता है जिसे देखकर लोग भी हैरान रह जा रहे हैं. शख्स डॉगी के साथ पूरा गाना गाता है और डॉगी उसमें अपनी लय मिला रहा है.
देखिए Dog Video
बताते चलें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज earth.reel पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद पब्लिक की आंखें फटी रह जा रही हैं. इस वीडिय़ो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. साथ ही कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. जबकि कुछ यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि “इसे कहते हैं दोस्ती”. आपको बताते चलें कि इस अकाउंट पर कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: मोर को निपटाने दबे पांव आया टाइगर, देखिए फिर अचानक कैसे पलटी बाजी