Dog Video: लाल डॉगी को देखकर लोग हैरान, सोशल मीडिया पर खींच रहा यूजर्स का ध्यान

 
Dog Video: लाल डॉगी को देखकर लोग हैरान,  सोशल मीडिया पर खींच रहा यूजर्स का ध्यान

Dog Video: सफेद या काले कलर के डॉगी तो हर किसी ने देखें ही होंगे लेकिन इन दिनों एक लाल कलर का डॉगी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है. यह लाल डॉगी सड़क पर चलते समय ही नहीं इंटरनेट पर भी यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. साथ ही लोग इस कलर के डॉगी को देखकर थोड़ी देर के लिए भी हैरान रह जा रहे हैं. आइए बताते हैं क्या है माजरा...

दरअसल, इस डॉगी को उसकी मालकिन ने लाल रंग से कलर कर दिया है, जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. मालकिन का मानना है कि अब उनके डॉगी के चोरी होने की संभावना कम है. साथ ही उसे आसानी से पहचाना जा सकता है. इसके अलावा वह जल्द ही एक कार से नहीं टकराएगा, क्योंकि उसका रंग लाल है तो लोग उसे आसानी से देख सकेंगे. यह सारी बातें मालकिन के एक वीडियो शेयर कर कही है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि इस पालतू डॉगी का नाम डंडेलियन (Dandelion) है. डॉगी के नाम से ही इंस्टाग्राम पर एक आईडी भी बनी हैै जिस पर उनकी मालकिन डॉगी के वीडियो अक्सर शेयर करती रहती हैं. साथ ही डॉगी के वीडियो को इंटरनेट पर काफी पसंद भी किया जाता है. हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोग मालकिन की इस हरकत से काफी नाराज भी हैं.

उनका कहना है कि कुत्ते को लाल रंग से रंगने की क्या जरूरत थी? इस प्रकार और भी कई लोग उनके सवाल कर रहे हैं. जबकि कई लोगों ने यह कुत्ता काफी पसंद आ रहा है.

Python Attacks Dog| सांप की जकड़ में फंसा कुत्ता| कमज़ोर दिल वाले न देखें

https://youtu.be/HOSeYMY5PwM

ये भी पढ़ें: आपस में भिड़ गए दो दरियाई घोड़े, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे आपके रौंगटे

Tags

Share this story