Dog Video: कौए ने कुत्ते के चोच मारकर फोकट में ले लिया पंगा, फिर डॉगी ने ऐसे लिया बदला

 
Dog Video: कौए ने कुत्ते के चोच मारकर फोकट में ले लिया पंगा, फिर डॉगी ने ऐसे लिया बदला

Dog Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई सारे वीडियो धमाल मचाते रहते हैं जिसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल हो जाते हैं. वहीं आजकल कौए (crow) और कुत्ते की लड़ाई का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें कौआ फोकट में ही कुत्ते के चोच मारकर पंगा ले लेता है जो कि उसे भारी पड़ जाता है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता आराम से बैठा होता है तभी एक काला कौआ अचानक से पीछे से आ जाता है जो कि कुत्ते की पूछ पर चोच मारकर उसे परेशान करने लग जाता है. इतना ही नहीं कौआ लगातार कई बार कुत्ते पर हमला करता है फिर कुत्ता भी कौए पर वार करने के लिए दौड़ता है लेकिन वह आसानी से उड़ जाता है.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें Dog Video

बताते चलें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wonderdixe नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान ररह जा रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 1,300 से अधिक लोग देख चुके हैं.

इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं कई यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'बहादुर कौआ है'. दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘वाह...बहुत खूब’.

ये भी पढ़ें: डॉगी ने सड़क पर की जबरदस्त स्केटिंग, इंसानों को भी कर दिया पीछे! देखें वीडियो

Stunt Viral Video: बुजुर्ग का स्टंट देख कर हैरान रह गए नौजवान

https://youtu.be/2xsi_wFITr4

Tags

Share this story