Dog Video: कुत्ते ने खुलेआम दिखाई दबंगई फिर बंदर ने झापड़ मार-मारकर ऐसे ठीक की बुद्धि, देखिए वीडियो

Dog Video: कुत्ते और बंदर दोनों ही एक दूसरे के दुश्मन से होते हैं, इसलिए ही कुत्ता अगर बंदर को जमीन पर देख ले तो समझ लीजिए कि उसकी आफत आ गई है. सोशल मीडिया पर कुत्ते और बंदर (Monkey Viral Video) की लड़ाई का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें पहले तो एक कुत्ता खुलेआम बंदर से दबंगई दिखा रहा होता है फिर बंदर की बुद्धि खराब हो जाती है और वह मार-मार झापड़ उसकी अकल ठिकाने लगा देता है.
देखें Dog Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Ben Sojo पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखे फटी की फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 56 लाख 45 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: हे भगवान! बाज ने अपने पंजों से दबा दी बंदर की गर्दन, हल्के दिल वाले न देखें वीडियो