Dog Video: बंदर ने कुत्ते के आगे खूब दिखाई रंगबाजी, बजा दिए कान के नीचे रहपट, देखिए वीडियो

  
Dog Video: बंदर ने कुत्ते के आगे खूब दिखाई रंगबाजी, बजा दिए कान के नीचे रहपट, देखिए वीडियो

Dog Video: कहते हैं कि कभी किसी से जबरदस्ती का पंगा नहीं लेना चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा करना भारी भी पड़ जाता है. वहीं इन दिनों बंदर (Monkey Viral Video) का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कुत्ते से फोकट में अपनी दादागिरी दिखा रहा होता है.

इतना ही नहीं बंदर कुत्ते (Dog Viral Video) पर हमला भी बोल देता है लेकिन कुत्ता भी अपना बचाव कर लेता है. हालांकि आखिरी में कुत्ते के और भी साथी आ जाते हैं, जो कि उसे बचाकर ले जाते हैं और इतने सारे कुत्ते देखकर बंदर की हवा भी ढीली हो जाती है.

देखिए Viral Video

आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज nature_okay पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग काफी खुश रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: बाप रे बाप! व्हेल मछली ने इतनी लंबी छलांग मारकर चील का किया शिकार, वीडियो देख डरा जाएंगे आप!

Share this story

Around The Web

अभी अभी