Dog Video: बच्चे के साथ बिस्तर पर सोता है ये डॉगी, मां-बाप की तरह रखता है पूरा ख्याल
Dog Video: कुत्ते की गिनती सबसे समझदार और वफादार जानवरों में की जाती है, क्योंकि कुत्ते अपनी मालिक की रक्षा करने में तो आगे रहते ही हैं साथ ही वह उनकी सारी बातों को भी अच्छे से और आसानी से समझ लेते हैं. इस कारण ही आज के समय में डॉगी (Doggy) को लोग अपने घरों में पालते हैं. वहीं इन दिनों एक पालतू डॉगी का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद लोग काफी खुश हो रहे हैं.
बात यू है कि एक पालतू डॉगी मालिक के छोटे से बच्चे के साथ दिनभर रहता है इसलिए अब उसे बच्चे की आदत लग गई है. इस वजह से ही अब ये डॉगी बच्चे के साथ ही एक ही बिस्तर पर सोता है और उसके साथ ही खेलता है. यानि कि वह डॉगी मां-बाप की तरह ही बच्चे के साथ ही दिनभर रहता है.
यहां देखें Dog Video
दरअसल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर hepgul5 नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. व्यूज से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग इस वीडियो को कितना प्यार मिल रहा है. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
ये भी पढ़ेंं: डॉगी ने स्पाइडरमैन बनकर लगाई लंबी छलांग, वीडियो देख लोग बोले-‘Wow’