Dog Viral Video: कुत्ते ने पंजाबी गाने पर कूद-कूद कर किया डांस, वीडियो देख लोग बोले 'वाह बेटे मौज कर दी'
Dog Viral Video: डॉगी एक ऐसा जानवर है जिसे जो भी सिखाओ वह वैसे ही करने लगता है. डॉगी के काफी सारे वीडियो आएदिन इंटरनेट पर धमाल मचाते रहते हैं. वहीं इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें डॉगी (Dog Dance Viral Video) अपनी मालिकन के साथ 'डोल जगीरो दा' गाने पर बहुत ही गजब का डांस कर रहा है. इस दौरान गाने पर मालकिन जैसा करती हैं हूबहू डॉगी भी ऐसा ही डांस कर रहा है, जिसे देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जा रही है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने कुत्ते को डांस करवाती दिखाई दे रही. महिला जैसे जैसे करती है कुत्ता उसे वैसे ही रिपीट करता है. यह कुत्ता पंजाबी गाने ढोल जगीरो दा पर जबरदस्त डांस करता दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं.
देखें Dog Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज king_dogs1 IFS पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग काफी खुश हो जा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 9 लाख 28 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कोई कह रहा है 'कुत्ते ने तो मौज कर दी' तो कोई कह रहा है कि 'यह कुत्ता मुझे भी चाहिए' बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बाप रे! मगरमच्छ को हाथ से पकड़ने की गलती कर रहे थे ये भाईसाहब, देखिए फिर उसने कैसे किया पलटवार