Dog Viral Video: कुत्ते ने बड़ी समझदारी से पार्क करवाई अपने मालिक की गाड़ी, लोग बोले 'सबसे स्मार्ट डॉगी'
Dog Viral Video: जानवरों में डॉगी को समझदार और वफदार दोनों ही माना जाता है क्योंकि ये इंसान की बातों को समझने में बहुत सक्षम होते हैं. डॉगी को अगर आप कोई भी बात सिखा दें तो वह हमेशा उस बात को याद रखता है. वहीं आजकल सोशल मीडिया पर डॉगी (Dog Video) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें वह अपने मालिक की कार पार्क ऐसे अनोखे अंदाज में पार्क करा रहा है जिसे देखकर लोग उस पर फिदा हो जा रहे हैं.
सुर्खियों में छाए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉगी कार के पीछे आराम से बैठा होता है और पीछे करने से इशारा करते हुए कार पार्क रहा होता है. तभी जब कार जैसे ही एक ठोकर से लगने जा रही होती है वैसे ही डॉगी रूकने का इशारा करते हुए भौंकने लग जाता है, जिसे देखकर लोग आश्चर्य रह जाते हैं. डॉगी की इस समझदारी को देखते हुए लोग उसके फैन हुए जा रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है और लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर Morissa Schwartz (Dr. Rissy) ने अपने पेज पर शेयर किया है जिसे देखकर हैरान रह जा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 1.7 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा है कि ‘वाह क्या डॉगी है’. गौरतलब है इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: शेर और शेरनियों में हुई भयंकर लड़ाई का भैंस ने उठाया फायदा! लोग बोले-‘ये लकी है बहुत’