Dog Viral Video: मुंह में बल्ला दबाकर कुत्ते ने लगाए गजब के चौके-छक्के, लोग बोले 'इसको किसी टीम में भर्ती...
Dog Viral Video: कुत्ता एक ऐसा जानवर होता है जिसे कुछ भी सिखाओ तो वह बहुत जल्दी सीख जाता है. कुत्ते काफी वफादार होते हैं और अपने मालिक की हर बात मानते हैं. कुत्ता डांस करने से लेकर बच्चों के साथ खेलने तक हर चीज कर लेता है लेकिन क्या आपने कभी किसी कुत्ते को क्रिकेट खेलते देखा है? अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक कुत्ता अपने मुंह में बल्ला दबाकर अपने मालिक की गेंद पर चौके छक्के मारता नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता मुंह में बल्ला दबाए हुए हैं और उसका मालिक उसे बॉल फेंक कर दे रहा है और कुत्ता धुआंधार तरीके से चौके छक्के लगा रहा है. मालिक जैसे ही बोल सकता है कुत्ता बेहद फुर्ती से बल्ला घुमाता है और बॉल को मारता है. कुत्ता इतनी तेजी से बल्ला घुमाता है कि बॉल हवा में उड़ जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग कुत्ते को देखने के बाद उसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
देखें Dog Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज nature_okay पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो पर अब तक 3,000 से अधिक व्यूज आ चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कोई कह रहा है 'इस कुत्ते को किसी क्रिकेट टीम में शामिल करवाओ' तो कोई कह रहा है 'यह कुत्ता तो बड़े-बड़े बॉलर्स के छक्के छुड़ा सकता है'. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: बाज ने दिखाई अपनी बादशाही, पंजे में दबा ली जहरीले सांप की गर्दन, देखिए फिर क्या हुआ