Dog Viral Video: कुत्ते ने दिखाया ऐसा गजब का करतब, देखकर लोग बोले 'वाह! भाई मौज कर दी'

  
Dog Viral Video: कुत्ते ने दिखाया ऐसा गजब का करतब, देखकर लोग बोले 'वाह! भाई मौज कर दी'

Dog Viral Video: कुत्ते और बिल्ली ये दो जानवर ऐसे हैं जो कि काफी समझदार और वफादार माने जाते हैं. वहीं इन दिनों एक स्टंट करने वाले कुत्ते का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने सिर पर पानी का गिलास रखकर चलता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वह कितना कमाल का बैलेंस बनाए हुए चल रहा है. कुत्ते के इस हुनर को देखने हुए लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक साधारण सा कुत्ता अपने सर पर पानी से भरा हुआ गिलास लेकर चल रहा है. कुत्ता ऐसे चल रहा है कि ग्लास अपनी जगह से बिल्कुल भी नहीं मिल रहा और इस बात का कुत्ता बिल्कुल ध्यान रखता है कि ग्लास कहीं जमीन पर ना गिर जाए. कुत्ते की नजरें गिलास पर ही टिकी हुई है और वह काफी अच्छा बैलेंस बनाकर चल रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

देखिए Dog Video

https://twitter.com/kumarayush084/status/1540791040554450944

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज @StunnedVideo पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग काफी खुश हो रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कोई कह रहा है 'यह तो मल्टीटैलेंटेड कुत्ता है; कोई कह रहा है ;भाई कुत्ते ने तो मौज कर दी'. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: बाप रे बाप! व्हेल मछली ने इतनी लंबी छलांग मारकर चील का किया शिकार, वीडियो देख डरा जाएंगे आप!

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी