Dog Viral Video: गेंडे के बच्चे से भिड़ गया पालतू कुत्ता, देखें फिर दोनों के बीच का यह मजेदार मुकाबला

  
Dog Viral Video: गेंडे के बच्चे से भिड़ गया पालतू कुत्ता, देखें फिर दोनों के बीच का यह मजेदार मुकाबला

Dog Viral Video: कुत्ते और बिल्ली की लड़ाई तो आपने कई बार देखी होगी लेकिन इस बार एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुत्ता बिना डरे हुए अपनी ताकत से 10 गुना ज्यादा बलशाली जानवर गैंडे (Rhino Viral Video) से भिड़ जाता है. इसका कारण ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सबसे पहले आप इस नीचे दिए गए वीडियो में देखिए एक पालतू डॉगी को महिला रस्ती से पकड़े हुए है. इस दौरान ही वहां पर गैंडा आ जाता है जिस पर कुत्ता बिना अपना साइस देखे उससे भिड़ जाता है. इतना ही नहीं कुत्ता गैंडे के वार से बिल्कुल भी घबराता नहीं है और लगातार उस पर हमला बोलता रहता है. जिसे देखने के बाद लोग भी हैरान रह जा रहे हैं.

यहां देखें Dog Video

बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब पर rhinohuose नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 40हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.

इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘ये बेवकूफी है'. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद लोग हौरान रह हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: बंदर ने कुत्ते के झापड़ मार-मारकर की धुनाई, वीडियो देख आप रह जाएंगे हैरान

Share this story

Around The Web

अभी अभी