Dog Viral Video: शख्स ने बच्चे की तरह डॉगी को बैठा लिया स्कूटी पर, बारिश से बचाने के लिए सर पर पहनाया स्कार्फ

  
Dog Viral Video: शख्स ने बच्चे की तरह डॉगी को बैठा लिया स्कूटी पर, बारिश से बचाने के लिए सर पर पहनाया स्कार्फ

Dog Viral Video: कुत्ता एक ऐसा जानवर है जो इंसानों के साथ सबसे ज्यादा खुल मिल जाता है और लोक कुत्ता पालना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. कुत्ते को अगर कोई भी चीज सिखाई जाए तो वह पल भर में उसे सीख जाता है. वहीं कुछ लोग कुत्ते को अपनी फैमिली मेंबर की तरह ट्रीट करते हैं. एक क्यूट वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक शख्स भारी बारिश में स्कूटी पर अपने डॉगी को बैठा कर ले जा रहा है और उसे बारिश से बचाने के लिए सर पर स्कार्फ भी बांधा हुआ है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोड पर ट्रैफिक लगा हुआ है और एक शख्स स्कूटी पर अपने क्यूट से डॉगी को बच्चे की तरह बैठाए हुए हैं. इस दौरान काफी तेज बारिश हो रही होती है और डॉगी को बारिश से बचाने के लिए शख्स ने उसके सर पर स्कार्फ बांधा हुआ है जिसमें वह बेहद ही क्यूट दिखाई दे रहा है. यह क्यूट वीडियो देखने के बाद आप भी डॉगी की क्यूटनेस पर फिदा हो जाएंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें Dog Video

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज daily_over_dose पर देख सकते हैं. वीडियो पर अब तक 18000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं पर कमेंट सेक्शन में लोग इस पर अलग अलग अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है यह वीडियो देखने के बाद मेरा तो दिन बन गया तो कोई कह रहा है आजकल लोग इंसानों के लिए इतना नहीं करते भाई के लिए इज्जत बढ़ गई. एक शख्स ने कहा मुझे यह डॉगी चाहिए प्लीज.

ये भी पढ़ें: बाघ की वेशभूषा में इस व्यक्ति ने कुत्तों के साथ किया गंदा मजाक, देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी