Dog Vs Leopard Video: चैन की नींद सो रहा था डॉगी, अचानक सामने आ धमका तेंदुआ, देखें फिर कैसे बचाई जान

  
Dog Vs Leopard Video: चैन की नींद सो रहा था डॉगी, अचानक सामने आ धमका तेंदुआ, देखें फिर कैसे बचाई जान

Dog Vs Leopard Video: कोई जानवर आसाम से बिना चिंता के सो रहा हो और अचानक से कोई उस पर हमला कर दें तो सोचिेए जरा नजारा कितना भयावह होगा. वहीं आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद कोई भी हैरान रह जा रहा है. क्योंकि एक कुत्ता सड़क पर आराम से सो रहा होता है तभी तेंदुआ उस पर हमला करने के लिए आ जाता है.

सबसे पहले तो आप इस वीडियो को देखिए जिससे आपके पूरा माजरा समझ आ सके. जंगल के बीच से गुजर रहे रास्ते पर एक कुत्ता आराम फरमा रहा होता है. तभी अचानक से ही एक तेंदुआ कुत्ते पर हमला करते हुए कूद पड़ता है.

तभी कुत्ता डराते हुए एकदम उठ जाता है और तेंदुए पर भौकने लगता है, हालांकि वह उस समय काफी डरा हुआ है लेकिन वह अपनी जान बचाने के लिेए आखिरी तक उस पर भौंकता रहता है, जिससे तेंदुआ वहां से चला जाता है.

https://twitter.com/ipskabra/status/1490512977300430848

दरअसल, इस वीडियो को ट्वीटर पर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा है कि रवैया सही हो, तो बड़ी-बड़ी मुश्किल का सामना किया जा सकता है… साथ ही इस वीडियो को अब तक 60,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद अपने कमेंट्स भी किए हैं.

ये भी पढ़ें: आमलेट बनाते समय एक-एक कर निकले तीन चूजे, वीडियो देख लोग बोले-‘क्या पहले जादूगर था’

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी