Dog Vs Monkey Video: सुंदर और फीमेल डॉगी के बीच हो गई झड़प, देखें फिर कौन किस पर पड़ा भारी

Dog Vs Monkey Video: बदंर और कुत्ते की लड़ाई हमेशा से ही होती आई है क्योंकि दोनों ही एक दूसरे के घने वाले दुश्मन माने जाते हैं. वहीं इस बार बंदर (Monkey Viral Video) का एक वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि इसमें एक बंदर फीमेल डॉगी से लड़ने लग जाता है. इतना ही नहीं बंदर उसके बाल खींचने की भी कोशिश करता है लेकिन सफल नहीं हो जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सफेद कलर की एक फीमेल डॉगी बंदरों से पंगा ले रही है. बंदर लोहे की जाल पर चढ़े हुए हैं और फीमेल डॉगी नीचे से भोंक रही है बंदर बार-बार उस डॉगी को चिड़ा रहा है. दोनों बंदर डॉगी से काफी देर तक मजे लेते हैं और उसके बाद वहां से चले जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
देखिए Dog Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज sab_lool_hai पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कोई कह रहा है 'बंदर ने कुत्ते को मजा चखा दिया' तो कोई कह रहा है 'यह डॉगी कितनी ब्यूटीफुल लग रही है'. वहीं एक यूजर ने मजाक में लिखा है कि 'लड़की से पंगा नहीं लेने का'.
ये भी पढ़ें: दईया रे! बब्बर शेर ने शेरनी को बुरी तरह से खदेड़ डाला, वीडियो देख लोग बोले-‘यही है असली बॉस’