Eagle Viral Video: अपने खतरनाक पंजों में लोमड़ी को दबाकर मिनटों में उड़ गई चील, वीडियो देख आंखें रह जाएंगी फटी

Eagle Viral Video: कहते हैं कि निगाह हो तो चील के जैसी क्योंकि उसकी निगाह इतनी जबरदस्त और तेज होती है कि वह आसमान से ही अपना शिकार खोज लेती है. जबकि चील आसमान में काफी ऊंचे पर उड़ती है. फिर भी वह मिनटों में अपनी भूख मिटाने का काम कर लेती है. वहीं चील का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वह जबरदस्त तरीके से लोमड़ी का शिकार करती हुआ नजर आ रही है. इतना ही नहीं वह एक के बाद एक अलग-अलग तरीके से शिकार करती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि चील आसमान में उड़ते हुए ही पहले वह एक सांप का शिकार करती है. फिर वह एक हवा से ही एक लोमड़ी को देख लेती है जिसे वह अपने पंजों में दबाकर उठाकर ले जाती है जिसे देखकर किसी की भी आंखें फटी रह जा रही हैं. इतना ही नहीं फिर बाज उड़ते-उड़ते ही एक चूहे का पीछा करने लग जाती है और अंत में वह उसे भी अपने पंजों में दबाकर उठा ले जाती है. इसके अलावा यह चील और भी कई सारे जानवरों का शिकार कर अपनी भूख मिटाती है.
देखिए Eagle ka Video
गौरतलब है कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज The Wildlife World पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडिय़ो को अब तक 66 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. साथ ही कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. जबकि कुछ यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि “ये है असली शिकारी”. आपको बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: मोर को निपटाने दबे पांव आया टाइगर, देखिए फिर अचानक कैसे पलटी बाजी